Sunday, 12 November 2017

शर्त लगा लीजिये, इन पांच कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक जीतेगा शो


'बिग बॉस 11' में असली खेल क्या चल रहा है? ये सवाल आकाश डडलानी ने लव त्यागी से पूछा है, हम यही सवाल आपसे पूछ रहे हैं।

अगर आपको लगता है कि 'बिग बॉस-11' का खेल शिल्पा-विकास का झगड़ा, हिना खान के आंसू, पुनीश-बंदगी का इंटीमेट होता रिश्ता, हितेन का बदलता रूप, बंदगी-प्रियांक की 'फ्रेंड्स विथ बेनेफिट' वाले फंडे में ही सिमटा है तो आप गलत हैं। जनाब असली खेल तो इन सारी तिकड़मबाजियों की आड़ में, पर्दे के पीछे हो रहा है जिसे आप शायद देख नहीं पा रहे हैं।

शो को 40 दिन बीत चुके हैं। अब तक इसमें जितने उठा-पटक, एलिमिनेशन, वोटिंग और ट्विस्ट आए उन्हें करीब से समझने के बाद हमारा दावा है कि शो के टॉप-5 में सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे, हिना खान, हितेन तेजवानी और अर्शी खान पहुंचेंगे। हम हवा में तीर नहीं मार रहे जनाब, बल्कि हमारे पास पक्के सबूत भी हैं।
सपना चौधरी
हरियाणा की सिंगिंग सेनसेशन सपना चौधरी अब तक हुए सभी एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुई हैं। पर हर बार उनके फैन्स भारी वोटिंग करके उन्हें बचा लेते हैं। इसके अलावा हरियाणा के स्थानीय अखबारों में बकायादा विज्ञापन छापकर उन्हें वोट करने का तरीका बताया जा रहा है। बिग बॉस के घर में जितने भी गुट बने हैं वह न तो उनमें से किसी का हिस्सा हैं न ही किसी से निशाने पर रहती हैं। उन्होंने इंडिविजुअल खेल खेलते हुए अर्शी खान तक का फोकस खुद से हटा कर दूसरे डायरेक्शन में कर दिया है।

अब घर में झगड़ा हो या टास्क, हार हो या जीत उन पर किसी की उंगली नहीं उठ रही। यहां तक कि उन्हें नॉमिनेट करने वाले कंटेस्टेंट्स भी कहते हैं कि सपना उन्हें टफ कॉम्पटीशन दे सकती हैं। सपना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा लीजिये कि स्पेसशिप टास्क में बिग बॉस ने उनके नाम पर सबसे ज्यादा 11 लाख रुपये का इनाम तय किया था।
शिल्पा शिंदे
विकास गुप्ता से झगड़ा करके, नए-नए तरीके अपनाकर उनकी नाक में दम करके 'भाभी जी' यानी शिल्पा शिंदे ने दर्शकों के बीच अपनी 'सशक्त महिला' की छवि बनाई। फिर गाहे-बगाहे अपने पुराने विवाद का जिक्र छेड़कर 'सताई हुई महिला' के नाम पर लोगों की हमदर्दी भी बटोरी। अपना सबसे बड़ा राज़ कैमरे के सामने बोलकर सलमान खान तक को अपने साइड कर लिया। अब वह घर के कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती कर रही हैं।

खुद हिना खान कह चुकी हैं कि शिल्पा घरवालों को खाना खिलाकार अपने काबू में कर रही हैं। हिना ने ये भी कहा कि शिल्पा घर के सदस्यों के बारे में बहुत फिक्र करती हैं। वहीं, जिस विकास से शिल्पा से इतने पंगे लिये खुद उन्होंने सबके सामने शिल्पा के अभिनय और एक्पीरिएंस की तारीफ की है। हाल ही में शिल्पा ने अकेले दम पर कैप्टेंसी टास्क का रुख मोड़ दिया और पूरे घरवालों को मनाने में राजी हो गईं कि सभी मिलकर सब्यसाची को कैप्टन बनाएं।
शिल्पा शिंदे
विकास गुप्ता से झगड़ा करके, नए-नए तरीके अपनाकर उनकी नाक में दम करके 'भाभी जी' यानी शिल्पा शिंदे ने दर्शकों के बीच अपनी 'सशक्त महिला' की छवि बनाई। फिर गाहे-बगाहे अपने पुराने विवाद का जिक्र छेड़कर 'सताई हुई महिला' के नाम पर लोगों की हमदर्दी भी बटोरी। अपना सबसे बड़ा राज़ कैमरे के सामने बोलकर सलमान खान तक को अपने साइड कर लिया। अब वह घर के कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती कर रही हैं।

खुद हिना खान कह चुकी हैं कि शिल्पा घरवालों को खाना खिलाकार अपने काबू में कर रही हैं। हिना ने ये भी कहा कि शिल्पा घर के सदस्यों के बारे में बहुत फिक्र करती हैं। वहीं, जिस विकास से शिल्पा से इतने पंगे लिये खुद उन्होंने सबके सामने शिल्पा के अभिनय और एक्पीरिएंस की तारीफ की है। हाल ही में शिल्पा ने अकेले दम पर कैप्टेंसी टास्क का रुख मोड़ दिया और पूरे घरवालों को मनाने में राजी हो गईं कि सभी मिलकर सब्यसाची को कैप्टन बनाएं।

हिना खान
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से भारतीय दर्शकों के घर-घर तक पहुंच चुकीं हिना खान की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब शो में उन्हें रोता देख खुद इंटरनेशनल पहलवान गीता फोगट ने ट्वीट कर सपोर्ट किया। इसका फायदा उन्हें वोटिंग के दौरान जरूर मिलेगा। अब तो घरवालों के साथ-साथ लोगों को भी लग रहा है कि वह लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और बंदगी को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही हैं।

हिना बंदगी को जहां प्रियांक के करीब जाने के लिए प्रोवोक कर रही हैं, वहीं प्रियांक और लव को घर के बाकी सदस्यों से पंगे लेने के लिए लगातार उकसा रही हैं। रही सही कसर उनके रोने-धोने वाला फॉर्मूला पूरा कर देगा।
हितेन तेजवानी
अब तक अंडरडॉग की तरह गेम खेल रहे हितेन तेजवानी अपने असली रंग में नजर आ रहे हैं। घरवालों ने काल कोठरी में क्या भेजा उनका पारा इतना चढ़ गया कि वह जेल के अंदर से ही अन्य कंटेस्टेंट्स यहां तक कि लड़कियों के बारे में अजीब टिप्पणियां करने लगे, उनका मजाक उड़ाने लगे। वह खुद भी रट लगाते रहे, 'मुझे जेल भेजा है ना, अब देखना...अंदर कालीचरण आया है, लेकिन बाहर कालिया निकलेगा।'

हितेन तेजवानी टीवी दर्शकों के बीच जाना माना नाम हैं और घरवाले भी उन्हें सुलझा हुआ मानते हैं, उनकी इज्जत करते हैं। अभी तक वह किसी बहस या तमाशे का हिस्सा नहीं बने। यह बात भी उनके फेवर में जाती है। कुल मिलाकर अगर अगले चार हफ्तों तक वह नॉमिनेशन में आ भी जाएं तो भी अपनी फैन फॉलोविंग के दम पर सुरक्षित होते जाएंगे।

No comments:

Post a Comment