Monday, 6 November 2017

दिलजीत दोसांझ के साथ कृति सेनन की अगली फिल्म फाइनल

दिलजीत दोसांझ के साथ कृति सेनन की अगली फिल्म फाइनल जानिए DETAILS


2017 में हम कुछ फिल्मों की पेयरिंग बेहद अलग-अलग हुई है। जैसे वरुण धवन-अनुष्का शर्मा,तापसी-वरुण, राजकुमार राव-ऐश्वर्या राय और इन सब के बाद अब दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन अगली फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। सबसे खास बात यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। 
फिल्म का नाम अर्जुन पटियाला होगा। इस साल कृति सेनन को हम सुशांत सिंह राजपूत के साथ राबता में देख चुके हैं। दोनों की अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी।हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन दोनों की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया। 

इस फिल्म को राबता के डायरेक्टर प्रोड्यूस करेंगे।एक दैनिक अखबार के रिपोर्ट के अनुसार "फिल्म में दिलजीत दोसांझ जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक छोटे शहर के मस्तमौला लड़के के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शुरूआत 2018 से होगी और शूटिंग पंजाब में की जाएगी।" 

No comments:

Post a Comment