Wednesday, 1 November 2017

स्पि‍ट्जविला शो के गौरव बन गए हैं गौरी अरोड़ा

स्पि‍ट्जविला शो के गौरव बन गए हैं गौरी अरोड़ा


टीवी रियलिटी शो 'स्प‍िट्जविला 8' के गौरव अरोड़ा आपको याद हैं? वही मसकुलर बॉडी और शानदार लुक्स में नजर आने वाले मैचो मैन. लेकिन अगर अब आप उन्हें देखेंगे तो यकीनन पहचान नहीं पाएंगे क्योंकि अब गौरव, गौरव से गौरी बन चुके हैं.
गौरव अरोड़ा ने खुद को एक खूबसूरत लड़की के रूप में बदल लिया है. कहने का मतलब है खुद को बायसेक्शुअल कहने वाले गौरव अब लड़की बन चुके हैं और उनका यह नया अवतार वाकई बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. पहली बार इंडियन टीवी शो पर अपने बायसेक्शुअल होने का प्रचार करने वाले गौरव अपने इस नए अवतार को भी खूब एंजॉय कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment