Thursday, 9 November 2017

बिग बॉस में हुआ लग्जरी टास्क हारने के बाद हिना खान गार्डन एरिया में बैठकर रोतीं नजर आईं।


मुंबई. 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते लग्जरी टास्क के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा हुआ। टास्क हारने के बाद हिना खान गार्डन एरिया में बैठकर रोतीं नजर आईं। वे उस वक्त ये कहतीं दिखीं कि उनकी वजह से टास्क हार गए और पूरी प्राइज मनी 50लाख से जीरो हो गई। हिना के सपोर्ट में आए उनके पिता...


- हिना को इस तरह रोता देख उनके पिता सपोर्ट में सामने आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमारे लिए हिना को यूं रोते देखना बहुत ज्यादा मुश्किल है।"
- "मैं हिना को जानता हूं वह हर काम के लिए कड़ी मेहनत करती है और अपना 100 परसेंट देती है। उसके लिए अपने किसी कदम पर हार जाना मुश्किल होता है।"
- हिना के पिता ने कहा, ''वह इस इंडस्ट्री में बीते 10 सालों से काम कर रही है। उसने ये रिश्ता क्या कहलाता है में 8 साल अक्षरा बहू का कैरेक्टर प्ले किया है। वो किसी भी काम को करने के लिए शॉर्टकट नहीं लेती है।"
- "मुझे खुशी है कि उसे सबके सामने अपनी गलती का एहसास हुआ है। मुझे उम्मीद है कि वह एक बार फिर मजबूत होकर वापसी करेगी।"

No comments:

Post a Comment