Monday, 6 November 2017

सलमान के दुश्मन की एंट्री खतरनाक वाइल्ड कार्ड

BIGG BOSS:सलमान के दुश्मन की एंट्री..खतरनाक वाइल्ड कार्ड..वीडियो VIRAL !



बिग बॅास 11 में वैसे तो कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट की कमी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए दो एक्स कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट की एंट्री बिग बॅास में होने जा रही है।
जी हां, सलमान से दुश्मनी मोल ले चुके इमाम सिद्दीकी जल्द ही इस सीजन में नजर आयेंगे। इसके साथ ही डॉली बिंद्रा भी शो में इस सीजन के कंटेस्टेंट से दो हाथ करती हुई नजर आ सकती हैं।
इसका खुलासा बिग बॅास के घर से ही हुआ है। हाल ही में सब्यसाची इस बात की जानकारी शिल्पा शिंदे को देते हुए नजर आ रहे थे कि जल्द ही इस शो मेें इमाम और डॅाली की एंट्री हो सकती है। ढिंचैक पूजा के जाने के बाद आकाश ददलानी,अर्शी खान और शिल्पा शिंदे को भी एक धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार है। कहीं ना कहीं इस बार शिल्पा और विकास के कारण बिग बॅास टॅाप 10 में एंट्री करने में कामयाब रहा है।

शो के मेकर्स की कोशिश है कि इस शो को टॅाप 5 तक पहुंचाया जाए। कुलमिलाकर देखा जाए तो आने वाला वीक बिग बॅास के फैंस के लिए धमाकेदार होने वाला है..

No comments:

Post a Comment