Sunday, 12 November 2017

शर्त लगा लीजिये, इन पांच कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक जीतेगा शो


'बिग बॉस 11' में असली खेल क्या चल रहा है? ये सवाल आकाश डडलानी ने लव त्यागी से पूछा है, हम यही सवाल आपसे पूछ रहे हैं।

अगर आपको लगता है कि 'बिग बॉस-11' का खेल शिल्पा-विकास का झगड़ा, हिना खान के आंसू, पुनीश-बंदगी का इंटीमेट होता रिश्ता, हितेन का बदलता रूप, बंदगी-प्रियांक की 'फ्रेंड्स विथ बेनेफिट' वाले फंडे में ही सिमटा है तो आप गलत हैं। जनाब असली खेल तो इन सारी तिकड़मबाजियों की आड़ में, पर्दे के पीछे हो रहा है जिसे आप शायद देख नहीं पा रहे हैं।

शो को 40 दिन बीत चुके हैं। अब तक इसमें जितने उठा-पटक, एलिमिनेशन, वोटिंग और ट्विस्ट आए उन्हें करीब से समझने के बाद हमारा दावा है कि शो के टॉप-5 में सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे, हिना खान, हितेन तेजवानी और अर्शी खान पहुंचेंगे। हम हवा में तीर नहीं मार रहे जनाब, बल्कि हमारे पास पक्के सबूत भी हैं।
सपना चौधरी
हरियाणा की सिंगिंग सेनसेशन सपना चौधरी अब तक हुए सभी एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुई हैं। पर हर बार उनके फैन्स भारी वोटिंग करके उन्हें बचा लेते हैं। इसके अलावा हरियाणा के स्थानीय अखबारों में बकायादा विज्ञापन छापकर उन्हें वोट करने का तरीका बताया जा रहा है। बिग बॉस के घर में जितने भी गुट बने हैं वह न तो उनमें से किसी का हिस्सा हैं न ही किसी से निशाने पर रहती हैं। उन्होंने इंडिविजुअल खेल खेलते हुए अर्शी खान तक का फोकस खुद से हटा कर दूसरे डायरेक्शन में कर दिया है।

अब घर में झगड़ा हो या टास्क, हार हो या जीत उन पर किसी की उंगली नहीं उठ रही। यहां तक कि उन्हें नॉमिनेट करने वाले कंटेस्टेंट्स भी कहते हैं कि सपना उन्हें टफ कॉम्पटीशन दे सकती हैं। सपना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा लीजिये कि स्पेसशिप टास्क में बिग बॉस ने उनके नाम पर सबसे ज्यादा 11 लाख रुपये का इनाम तय किया था।
शिल्पा शिंदे
विकास गुप्ता से झगड़ा करके, नए-नए तरीके अपनाकर उनकी नाक में दम करके 'भाभी जी' यानी शिल्पा शिंदे ने दर्शकों के बीच अपनी 'सशक्त महिला' की छवि बनाई। फिर गाहे-बगाहे अपने पुराने विवाद का जिक्र छेड़कर 'सताई हुई महिला' के नाम पर लोगों की हमदर्दी भी बटोरी। अपना सबसे बड़ा राज़ कैमरे के सामने बोलकर सलमान खान तक को अपने साइड कर लिया। अब वह घर के कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती कर रही हैं।

खुद हिना खान कह चुकी हैं कि शिल्पा घरवालों को खाना खिलाकार अपने काबू में कर रही हैं। हिना ने ये भी कहा कि शिल्पा घर के सदस्यों के बारे में बहुत फिक्र करती हैं। वहीं, जिस विकास से शिल्पा से इतने पंगे लिये खुद उन्होंने सबके सामने शिल्पा के अभिनय और एक्पीरिएंस की तारीफ की है। हाल ही में शिल्पा ने अकेले दम पर कैप्टेंसी टास्क का रुख मोड़ दिया और पूरे घरवालों को मनाने में राजी हो गईं कि सभी मिलकर सब्यसाची को कैप्टन बनाएं।
शिल्पा शिंदे
विकास गुप्ता से झगड़ा करके, नए-नए तरीके अपनाकर उनकी नाक में दम करके 'भाभी जी' यानी शिल्पा शिंदे ने दर्शकों के बीच अपनी 'सशक्त महिला' की छवि बनाई। फिर गाहे-बगाहे अपने पुराने विवाद का जिक्र छेड़कर 'सताई हुई महिला' के नाम पर लोगों की हमदर्दी भी बटोरी। अपना सबसे बड़ा राज़ कैमरे के सामने बोलकर सलमान खान तक को अपने साइड कर लिया। अब वह घर के कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती कर रही हैं।

खुद हिना खान कह चुकी हैं कि शिल्पा घरवालों को खाना खिलाकार अपने काबू में कर रही हैं। हिना ने ये भी कहा कि शिल्पा घर के सदस्यों के बारे में बहुत फिक्र करती हैं। वहीं, जिस विकास से शिल्पा से इतने पंगे लिये खुद उन्होंने सबके सामने शिल्पा के अभिनय और एक्पीरिएंस की तारीफ की है। हाल ही में शिल्पा ने अकेले दम पर कैप्टेंसी टास्क का रुख मोड़ दिया और पूरे घरवालों को मनाने में राजी हो गईं कि सभी मिलकर सब्यसाची को कैप्टन बनाएं।

हिना खान
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से भारतीय दर्शकों के घर-घर तक पहुंच चुकीं हिना खान की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब शो में उन्हें रोता देख खुद इंटरनेशनल पहलवान गीता फोगट ने ट्वीट कर सपोर्ट किया। इसका फायदा उन्हें वोटिंग के दौरान जरूर मिलेगा। अब तो घरवालों के साथ-साथ लोगों को भी लग रहा है कि वह लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और बंदगी को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही हैं।

हिना बंदगी को जहां प्रियांक के करीब जाने के लिए प्रोवोक कर रही हैं, वहीं प्रियांक और लव को घर के बाकी सदस्यों से पंगे लेने के लिए लगातार उकसा रही हैं। रही सही कसर उनके रोने-धोने वाला फॉर्मूला पूरा कर देगा।
हितेन तेजवानी
अब तक अंडरडॉग की तरह गेम खेल रहे हितेन तेजवानी अपने असली रंग में नजर आ रहे हैं। घरवालों ने काल कोठरी में क्या भेजा उनका पारा इतना चढ़ गया कि वह जेल के अंदर से ही अन्य कंटेस्टेंट्स यहां तक कि लड़कियों के बारे में अजीब टिप्पणियां करने लगे, उनका मजाक उड़ाने लगे। वह खुद भी रट लगाते रहे, 'मुझे जेल भेजा है ना, अब देखना...अंदर कालीचरण आया है, लेकिन बाहर कालिया निकलेगा।'

हितेन तेजवानी टीवी दर्शकों के बीच जाना माना नाम हैं और घरवाले भी उन्हें सुलझा हुआ मानते हैं, उनकी इज्जत करते हैं। अभी तक वह किसी बहस या तमाशे का हिस्सा नहीं बने। यह बात भी उनके फेवर में जाती है। कुल मिलाकर अगर अगले चार हफ्तों तक वह नॉमिनेशन में आ भी जाएं तो भी अपनी फैन फॉलोविंग के दम पर सुरक्षित होते जाएंगे।

घर से गिरफ्तार हो सकता है ये कंटेस्टेंट, मामला स्कैंडल से जुड़ा


रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा घर से ही गिरफ्तार किये जा सकते हैं। यह जानकारी शो की दूसरी प्रतिभागी अर्शी खान की पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमिडीस ने दी है। उन्होंने कहा, 'अर्शी खान से जुड़े पुणे-गोवा स्कैंडल को नेशनल टीवी पर उछालने के आरोप में प्रियांक पर कार्रवाई होगी।' 
एक चैनल से बात करते हुए फ्लिन ने कहा, 'बिग बॉस के घर में जाने के लिए पुलिस को वॉरंट की जरूरत होगी। इसके लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है।' उन्होंने कहा, 'पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने मुझे इस बारे में मीडिया से बात करने से मना किया है इसलिए मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती हूं।'गौरतलब है प्रियांक शर्मा के खिलाफ अर्शी खान की पब्लिसिटी टीम ने केस दर्ज करवाया है। उन पर गोवा-पुणे सेक्स स्कैंडल का जिक्र कर अर्शी खान की छवि खराब करने और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा।प्रियांक शर्मा को आकाश डडलानी को धक्का देने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया था। लोगों की डिमांड पर उनकी वाइल्ड कार्ड इंट्री हुई थी। इस दौरान सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच झगड़ा हुआ। प्रियांक शर्मा ने सपना को कहा कि वह अर्शी के सामने 'गोवा और पुणे' चिल्लाएं। प्रियांक की बात मानकर सपना ने भी यही कहा। ये सुनकर अर्शी खान को सदमा लगा। वह रोने लगीं और कहा कि नेशनल टीवी पर ऐसी बात करने के लिए वह प्रियांक शर्मा के खिलाफ केस करेंगी। 
इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक, अर्शी खान की पब्लिसिटी टीम ने प्रियांक शर्मा के अलावा सपना चौधरी पर भी केस किया है। वहीं, कोर्ट में चल रहे मामले को नेशनल टीवी पर प्रसारित करने के आरोप में कलर्स टीवी और एनडेमॉल के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है। 

Friday, 10 November 2017

घने जंगल में रोजाना आठ घंटे पसीना बहा रहीं एक्ट्रेस सनी लियोनी


एमटीवी स्प्लिट्जविला सीजन-10 की शूटिंग करने अल्मोड़ा जिले के कुमेरिया गांव आईं अभिनेत्री सनी लियोनी को कॉर्बेट से सटे जंगल और कोसी का किनारा भा रहा है। वह रोजाना सात से आठ घंटे की शूटिंग कर रही हैं। खास बात यह है कि रिजॉर्ट और गांव का परिदृश्य न लेकर कोसी और जंगलों के सीन अधिक लिए जा रहे हैं। 
अभिनेत्री सनी लियोनी और रणविजय सिंह रामनगर के पास अल्मोड़ा जिले के कुमेरिया में बने एक रिजॉर्ट में एमटीवी के शो की शूटिंग के लिए रुके हैं। रविवार, सोमवार और मंगलवार को शूटिंग हुई। रिजॉर्ट कर्मचारियों के अनुसार शूटिंग कॉर्बेट से सटे जंगल और कोसी के किनारों में अधिक हो रही है। बताया कि सुबह-शाम तीन से चार घंटे तक अभिनेत्री सनी शूटिंग कर रही हैं। उनके साथ मुंबई और दिल्ली से आए कलाकरों के साथ सनी की भी रहने की व्यवस्था रिजॉर्ट में की गई है। शूटिंग के दौरान रिजॉर्ट कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों  के प्रवेश पर भी प्रतिबंध है। शूटिंग अभी 27 दिन और चलेगी। 
सनी की सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी 
शूटिंग में शामिल लोगों के अनुसार सनी लियोन की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। सात गार्ड रखे गए हैं। शूटिंग के दौरान एक ड्रोन से लगातार संदिग्ध चीजों पर नजर रखा जा रहा है। खासकर रिजॉर्ट के आस-पास ड्रोन उड़ाकर मुंबई से आई टीम नजर रख रही है। 

फोटो कैद करते ही गार्ड ने तोड़ा मोबाइल 
ग्रामीणों के अनुसार सनी सोमवार की शाम को कोसी किनारे शूटिंग कर रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उनकी फोटो अपने कैमरे में कैद कर लिए। अभिनेत्री के आस-पास घूम रहे गार्ड ने युवकों को पकड़कर उनका मोबाइल तोड़ दिया। 
ये है शूटिंग का समय 
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक और शाम चार बजे तक 12 बजे तक

Bigg Boss 11 - EXCLUSIVE

Priyank Sharma’s ex girlfriend Divya Agarwal is not crying over her breakup


Priyank Sharma’s ex girlfriend Divya Agarwal is not crying over her breakup
The proximity between Benafsha Soonawalla and Priyank Sharma has proved to be the final nail in the coffin for his relationship with Divya Agarwal. Last night, we saw that Ben and Priyank were discussing about what people might be thinking about their relationship outside the Bigg Boss 11 house. While Varun Sood has reserved his conclusions about their relationship, Divya Aggarwal announced that she was finally done with Priyank Sharma.This happened after Priyank Sharma told Benafsha that he was unsure about what to call their relation. He also told her that he would not have any problems outside but Benaf might as she was dating Varun Sood. (Also Read: Bigg Boss 11: Hina Khan calls Arshi and Akash Dadlani bigger celebs than Salman Khan ; watch video!)

Talking EXCLUSIVELY to Bollywood Life, she said, “What I have said is final. There is no going back.” When we wanted to ask her what exactly prompted all this, she said she was busy. “I cannot be thinking all the time about my breakup. I have to work too,” she said sounding annoyed. There are a few things that have angered Divya considerably. Firstly, Priyank never admitted on national TV that he was in love with Divya. He called her ‘his connection’ on MTV Splitsvilla 10. Plus, Divya was upset at how Priyank and Benafsha were getting physically too close. She has said that he has done the same things for Benaf as he did for Divya. Moereover,the clipping of Benaf running her fingers on his bare back was distressing.

In a statement to IBT, Divya said, “Even in Splitsvilla he was given an option to leave the game with me but I felt I was being selfish and later I decided that he should stay and win the game. But right now he’s doing the same things. My Instagram posts are to revive the feeling and the time I spent with him. But the Priyank I fell in love with was different and I am glad he chose Bigg Boss, I saw his true colors.”
Incidentally, the announcement comes on the same day as the release of her song. Stay tuned to BL for more scoop and updates…

Thursday, 9 November 2017

बिग बॉस में हुआ लग्जरी टास्क हारने के बाद हिना खान गार्डन एरिया में बैठकर रोतीं नजर आईं।


मुंबई. 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते लग्जरी टास्क के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा हुआ। टास्क हारने के बाद हिना खान गार्डन एरिया में बैठकर रोतीं नजर आईं। वे उस वक्त ये कहतीं दिखीं कि उनकी वजह से टास्क हार गए और पूरी प्राइज मनी 50लाख से जीरो हो गई। हिना के सपोर्ट में आए उनके पिता...


- हिना को इस तरह रोता देख उनके पिता सपोर्ट में सामने आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमारे लिए हिना को यूं रोते देखना बहुत ज्यादा मुश्किल है।"
- "मैं हिना को जानता हूं वह हर काम के लिए कड़ी मेहनत करती है और अपना 100 परसेंट देती है। उसके लिए अपने किसी कदम पर हार जाना मुश्किल होता है।"
- हिना के पिता ने कहा, ''वह इस इंडस्ट्री में बीते 10 सालों से काम कर रही है। उसने ये रिश्ता क्या कहलाता है में 8 साल अक्षरा बहू का कैरेक्टर प्ले किया है। वो किसी भी काम को करने के लिए शॉर्टकट नहीं लेती है।"
- "मुझे खुशी है कि उसे सबके सामने अपनी गलती का एहसास हुआ है। मुझे उम्मीद है कि वह एक बार फिर मजबूत होकर वापसी करेगी।"

सलमान खान के आगे घूमर-झूमर सब फेल, टाइगर ने ऐसे दी पद्मावती को मात


 इस दिसंबर में संजय लीला भंसाली की पद्मावती के साथ सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होने वाली है। भले ही दोनों फिल्मों की रिलीज़ में बड़ा अंतराल हो लेकिन शह और मात का खेल तो अभी से शुरू हो गया है।

और इस पहले दांव में सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने पद्मावती को पटखनी दे दी है। ऐसा हुआ है ट्रेलर को देखने वाले लोगों की संख्या को लेकर। फिल्म टाइगर ज़िंदा है के ट्रेलर को सिर्फ़ 24 घंटे में करीब तीन करोड़ लोगों ने देख लिया है जो अपने आप में एक रिकार्ड है। सोशल मीडिया यानि फेसबुक और यू ट्यूब पर टाइगर ज़िंदा है के ट्रेलर को 29 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देख लिया। पद्मावती को 24 घंटे में 15 मिलियन व्यूज़ मिले थे। मंगलवार को रिलीज़ हुए इस ट्रेलर को सिर्फ एक घंटे के भीतर ही पांच लाख लोगों ने देख लिया था।

फिल्म टाइगर ज़िंदा है, 2012 में आई एक था टाइगर की अगली कड़ी है। ट्रेलर के मुताबिक इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, स्टंट और कुछ रोमांटिक सीन्स भी हैं। इस बार कहानी इराक की है, जहां आईएसआईएस ने केरल की 46 नर्सों को अगवा कर लिया था। टाइगर को उन्हें बचा कर लाने का मिशन दिया जाता है। कटरीना का किरदार भी एक स्पाई का है।

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी और उससे पहले एक दिसंबर को दीपिका पादुकोण -रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की पद्मावती।

Monday, 6 November 2017

DHOOM मचाने की तैयारी आमिर शाहरूख और सलमान

DHOOM मचाने की तैयारी आमिर शाहरूख और सलमान करोड़ों की ब्लॉकबस्टर


आमिर खान ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में खबर थी कि यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के लिए और आमिर खान की नई दोस्ती के लिए फिल्म में शाहरूख खान एक कैमियो करेंगे। लेकिन लीजिए जनाब, यशराज फिल्म्स, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को सबसे बड़ी फिल्म बनाने में जुट गया। और इसके लिए आदित्य चोपड़ा ने अपने टाईगर को कैमियो के लिए मना लिया है।

जी हां, सूत्रों की मानें तो फिल्म में शाहरूख के बाद, अब सलमान खान भी कैमियो करते नज़र आएंगे। यशराज से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 90 करोड़ की ये फिल्म अब 100 करोड़ की हो चुकी है।

फिल्म में ना बजट से कोई कंप्रोमाइज़ हो रहा है और ना ही किसी भी लोकेशन के लिए। दुनिया के बेस्ट तकनीकी लोग इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और ये यशराज फिल्म्स का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। वैसे जानिए फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें -
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग
फिल्म के लोकेशन से सेट की पहली तस्वीर थी और आप थोड़ कनफ्यूज़ हो जाएंगे। दरअसल, माना जा रहा था कि फिल्म पाईरेट्स ऑफ द कैरिबियन पर आधारित है। लेकिन आमिर ने साफ कहा कि फिल्म का समुद्री लुटेरों से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि सेट से आई पहली तस्वीर को देखकर आपको जॉनी डेप के ब्लैक पर्ल की याद ज़रूर आ जाएगी।

70 प्रतिशत प्रॉफिट की डिमांड
सूत्रों की मानें तो आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए 70 प्रतिशत प्रॉफिट की डिमांड की है। अब ऐसा करने की कोई भी और एक्टर तो सोच भी नहीं सकता। लेकिन आमिर खान को कोई ना नहीं करता। और इसलिए प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने आमिर खान की ये शर्त मान भी ली है।
फिल्म की मुख्य किरदार आमिर ने साफ साफ कहा है कि फिल्म की मुख्य लीड फातिमा सना शेख है और उसके इर्द गिर्द ही पूरी कहानी घूमती है। इस बात से कैटरीना कैफ काफी नाराज़ भी हैं।

कैटरीना बनी हैं योद्धा माना जा रहा है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ एक राजुकमारी बनेंगी जो योद्धा भी होगी। ठीक बाहुबली की देवसेना की तरह। वहीं फिल्म के सेट से आई ताज़ा तस्वीरें भी ये बयान कर रही हैं कि फिल्म भव्य होने वाली है।

फातिमा - आमिर की नज़दीकी फातिमा सना शेख और आमिर खान की नज़दीकी पर कहीं ब्लाईंड आइटम बन रहे हैं तो कहीं खुले आम उन पर लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि इन अफवाहों पर आमिर खान ने फिलहाल कोई तवज्जो नहीं दी है। आमिर ने सीधे कहा कि मैं बहुत ज़्यादा खुश हूं कि फिल्म की हीरोइन फातिमा है।

आमिर ने लीक की तस्वीरें? 
फातिमा सना शेख ने फिल्म के लिए एक स्क्रीन टेस्ट दिया था। इस बात की खबर केवल आमिर खान और यशराज प्रोडक्शन्स के कुछ लोगों को थी। लेकिन फातिमा का स्क्रीन टेस्ट लुक लीक हो गया था और लोगों ने दबी ज़ुबान से इसका ज़िम्मेदार आमिर खान को बताया।
फातिमा को मिला लोगों का साथ फातिमा का लुक टेस्ट वाकई शानदार था और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया और माना जा रहा है कि इसी प्रेशर में आदित्य चोपड़ा को फातिमा सना शेख को फिल्म के लिए साइन करना पड़ा।

सलमान का प्रेशर वहीं फिल्म के लिए सलमान खान ने भी काफी प्रेशर डाला। दरअसल, फिल्म के लिए एक और हीरोइन की तलाश थी और अंत में ये रोल मिला कैटरीना कैफ को। हालांकि शुरू से कैटरीना से जुड़े सूत्रों ने साफ किया कि कैटरीना कैफ को फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया।

सलमान के दुश्मन की एंट्री खतरनाक वाइल्ड कार्ड

BIGG BOSS:सलमान के दुश्मन की एंट्री..खतरनाक वाइल्ड कार्ड..वीडियो VIRAL !



बिग बॅास 11 में वैसे तो कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट की कमी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए दो एक्स कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट की एंट्री बिग बॅास में होने जा रही है।
जी हां, सलमान से दुश्मनी मोल ले चुके इमाम सिद्दीकी जल्द ही इस सीजन में नजर आयेंगे। इसके साथ ही डॉली बिंद्रा भी शो में इस सीजन के कंटेस्टेंट से दो हाथ करती हुई नजर आ सकती हैं।
इसका खुलासा बिग बॅास के घर से ही हुआ है। हाल ही में सब्यसाची इस बात की जानकारी शिल्पा शिंदे को देते हुए नजर आ रहे थे कि जल्द ही इस शो मेें इमाम और डॅाली की एंट्री हो सकती है। ढिंचैक पूजा के जाने के बाद आकाश ददलानी,अर्शी खान और शिल्पा शिंदे को भी एक धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार है। कहीं ना कहीं इस बार शिल्पा और विकास के कारण बिग बॅास टॅाप 10 में एंट्री करने में कामयाब रहा है।

शो के मेकर्स की कोशिश है कि इस शो को टॅाप 5 तक पहुंचाया जाए। कुलमिलाकर देखा जाए तो आने वाला वीक बिग बॅास के फैंस के लिए धमाकेदार होने वाला है..

दिलजीत दोसांझ के साथ कृति सेनन की अगली फिल्म फाइनल

दिलजीत दोसांझ के साथ कृति सेनन की अगली फिल्म फाइनल जानिए DETAILS


2017 में हम कुछ फिल्मों की पेयरिंग बेहद अलग-अलग हुई है। जैसे वरुण धवन-अनुष्का शर्मा,तापसी-वरुण, राजकुमार राव-ऐश्वर्या राय और इन सब के बाद अब दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन अगली फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। सबसे खास बात यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। 
फिल्म का नाम अर्जुन पटियाला होगा। इस साल कृति सेनन को हम सुशांत सिंह राजपूत के साथ राबता में देख चुके हैं। दोनों की अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी।हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन दोनों की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया। 

इस फिल्म को राबता के डायरेक्टर प्रोड्यूस करेंगे।एक दैनिक अखबार के रिपोर्ट के अनुसार "फिल्म में दिलजीत दोसांझ जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक छोटे शहर के मस्तमौला लड़के के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शुरूआत 2018 से होगी और शूटिंग पंजाब में की जाएगी।" 

Friday, 3 November 2017

BIGG BOSS: 11

सलमान का होश उड़ाने वाला फैसला,विकास गुप्ता..शिल्पा शिंदे घर से बाहर!

इस बार वीकेंड के बाद सलमान खान के तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं। ऐसी खबर है कि कलर्स चैनल के साथ सोशल मीडिया पर पूरी तरफ से शिल्पा के खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी है। बिग बॅास के घर में विकास गुप्ता के खिलाफ शिल्पा की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है। हर कोई यह मांग कर रहा है कि सलमान खान को विकास गुप्ता का साथ देते हुए शिल्पा और अाकाश ददलानी के खिलाफ कड़ा फैसला लेना की मांग की है।


ऐसा माना जा रहा है कि इस वीक की रिपोर्ट कार्ड सलमान खान के लिए बना दी गई है। इस कार्ड में लग्जरी टास्क,शिल्पा और विकास की लड़ाई,आकाश और शिल्पा की हरकत,विकास का घर से भागना और बिग बॅास को घर से निकलने के लिए 2 करोड़ का प्रस्ताव देने जैसे पाइंट शामिल किए गए हैं।


ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान घर के सभी सदस्यों को कड़ी फटकार लगाने वाले हैं। यानी कुलमिलाकर वीकेंड का वार आप सभी के लिए धमाकेदार होने वाला है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई लोगों ने सलमान से बिग बॅास में दुश्मनी मोल ली है..

कुशाल टंडन
कुशाल ने बिग बॅास सीजन 7 में वीजे एंडी को धक्का मारा था। जिसके बाद सलमान के साथ भी उनकी बहस हो गई थी। उन्हें घर से बाहर निकाला गया था।

आकाशदीप सहगल
'बिग बॉस' सीजन 5 के कन्टेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने सलमान पर आरोप लगाया है कि सलमान ने उनके करियर को तबाह कर दिया. बता दें कि शो के दौरान आकाशदीप और सलमान में कुछ अनबन हुई थी।आकाशदीप का कहना है कि सलमान कभी उस लड़ाई को भूल नहीं पाए।

इमाम सिद्दीकी
बिग बॉस 6 के कंटेस्टेंट रहे इमाम सिद्दीकी की भी सलमान के साथ बहस हुई थी। सलमान ने उन्हें अपने साथ ठीक से बर्ताव करने के लिए चेताया था।

प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा ने भी अपनी सारी सीमाएं पार कर दी थी। इसके बाद उन्होंने सलमान से भी बुरे तरह से व्यवहार किया। उन्हें अपने बर्ताव के लिए घर से बाहर निकाल दिया गया।

ओम स्वामी
बिग बॅास में ओम स्वामी के बुरे व्यवहार ने सलमान तक को हैरान कर दिया था। उन्हें भी घर से निकाल दिया गया था।

करिश्मा तन्ना
सलमान को लेकर बाकी कंटेस्टेंट ने उन्हें छेड़ा तो इस दौरान करिश्मा नाराज हो गईं और रोने लगीं। वहीं इसे देख सलमान शॉक हो गए और शो से वॉक आउट कर लिया।

सपना भवनानी
बिग बॉस के सीजन 6 में कंटेस्टेंट के तौर पर आईं सपना भवनानी ने सलमान के साथ शो में बहुत बार झगड़ा किया। दोनों के बीच कई बार बहस बाजी हुई। उन्होंने कहा था कि वह सलमान खान से डरती नहीं हैं।

3 ब्लॉकबस्टर के बाद चौथी फिल्म के लिए तैयार ये सुपरहिट जोड़ी!

संजय लीला भंसाली की फिल्मों का इंतजार सिर्फ फैंस को नहीं.. बल्कि इंडस्ट्री को भी होता है। लिहाजा, उनकी एक फिल्म रिलीज नहीं होता.. कि आने वाले फिल्म पर चर्चा शुरु हो जाती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं साहिर लुधयानवी बॉयोपिक की।  भंसाली प्रोडक्शन की इस फिल्म से काफी नाम जुड़ चुके हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फेवरिट दीपिका पादुकोण फाइनल मानी जा रही हैं।

जी हां, रामलीला.. बाजीराव मस्तानी.. पद्मावती के बाद अब संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर धमाका करने वाली है। दीपिका के साथ इस फिल्म में अभिषेक बच्चन फाइनल माने जा रहे हैं।  यहां जानें किन किन एक्टर्स का नाम इस फिल्म से जुड़ चुका है-

शाहरुख खान जबसे इस बॉयोपिक फिल्म की चर्चा शुरु हुई.. शाहरुख खान का नाम जुड़ गया। कुछ मौकों पर दोनों साथ भी देखे गए। लेकिन धीरे धीरे यह अफवाह शांत हो गई।

प्रियंका चोपड़ा फिर फिल्म में अमृता प्रीतम के किरदार के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आया। लेकिन यहां भी बात नहीं बनी।


इरफान खान फिर फिल्म से इरफान खान का नाम जोड़ा गया। इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा को लगभग फाइनल ही माना जा रहा था।

ऐश्वर्या राय फिर फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी भी फाइनल माने जानी लगी।

अभिषेक बच्चन खैर, ऐश्वर्या तो नहीं.. लेकिन अभिषेक बच्चन को अब तक साहिर लुधयानवी के किरदार में फाइनल माना जा रहा है।

दीपिका पादुकोण यदि दीपिका भी फाइनल हो जाती हैं.. तो पहली बार अभिषेक बच्चन और दीपिका की जोड़ी साथ दिखेगी।

Download video song easily from vidmate.

सलमान खान की फिल्म कर दी REJECT

हॉट एक्टर.. सलमान खान की फिल्म कर दी REJECT.. ये थी वजह!

हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के फाइनल कास्ट की घोषणा की गई है। फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडींस, बॉबी देओल, फ्रैडी दारुवाला, साकिब सलीम और डेजी शाह फाइनल हैं। फिल्म के निर्देशक होंगे रेमो डिसूजा.. जबकि प्रोड्यूसर है रमेश तौरानी। फिल्म 9 नवंबर से फ्लोर पर आ जाएगी। रेस 3 की शूटिंग अबु ढ़ाबी और मुंबई में होगी। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि रेस 3 के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी। 

इस मामले पर हॉट एक्टर सिद्धार्थ ने कहा, हां बात शुरु हुई थी। मैं रमेश तौरानी और सलमान खान.. दोनों के साथ ही काम करना चाहता था। लेकिन मेरे पास समय की कमी थी। वो अभी ही फिल्म की शूटिंग शुरु करना चाहते हैं.. लेकिन मैं कई प्रोजेक्ट्स में बंधा हूं।

फुल एक्शन धमाका कोई शक नहीं कि 2018 में सलमान खान का फुल एक्शन धमाका होने वाला है। निर्माता की मानें तो यह 'रेस' फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म की कहानी रेस, रेस 2 से काफी अलग होने वाली है।


इंटरनेशनल लोकेशन फिल्म मुख्य तौर पर इंटरनेश्नल लोकेशन पर शूट की जाएगी। नवंबर से शूटिंग मुंबई में शुरु होगी। फिर उसके बाद लगभग सारी शूटिंग विदेश में ही फिल्माई जाएगी।


पहली बार निगेटिव रोल फिल्म में सलमान खान विलेन की भूमिका में होंगे।गौरतलब है कि सलमान खान इस तरह का रोल नहीं निभाना चाहते थे लेकिन रेस 3 का किरदार उन्हें निगेटिव होने के बावजूद कूल लगा और वो इसे मना नहीं कर पाए।


जैकलीन फर्नांडीस वहीं,जैकलीन ने कहा, रेस 3 ऐसी फिल्म है.. जहां अंत तक संस्पेंस बना रहेगा। जहां तक मेरे किरदार की बात है तो यह फाइनल है इस बार में जबरदस्त एक्शन करने वाली हूं।

Download video song easily from vidmate.


टाईगर' की पहली झलक हो गई लीक




First LOOK: 'टाईगर' की पहली झलक हो गई लीक.. धमाकेदार.. सुपरहिट!

2018 में आने वाली धमाकेदार सीक्वल फिल्म 'बागी 2' को लेकर काफी बेसब्री है। टाईगर श्राफ, दिशा पटानी, प्रतीक बब्बर और शानदार एक्टर मनोज बाजपेयी फिल्म में मुख्य किरदारों में दिखेंगे। बहरहाल, अब फिल्म के सेट टाईगर का लुक लीक हो चुका है।

निर्माता- निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने कहा था कि बागी 2 में वह टाईगर को बिल्कुल अलग अंदाज में पेश करना चाहते हैं.. जैसा दर्शकों ने आज तक नहीं देखा होगा। बहरहाल, टाईगर के लुक से निर्देशक की बात सच होती दिख रही है।

अहमद खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। यह पार्ट पहली फिल्म से कहीं ज्यादा बड़ी होने वाली है। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म से बॉलीवुड में नए ट्रेंड्स सेट किये जाएंगे। इसे अब तक की सबसे मंहगी एक्शन फिल्म माना जा रहा है।

सबसे बड़ी एक्शन फिल्म
निर्देशक इस फिल्म को इंटरनेश्नल स्तर का बनाना चाहते हैं। जिसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे.. खासकर एक्शन के मामले में। डाइरेक्टर अहमद खान इस सीक्वल फिल्म के लिए थाईलैंड, हांग कांग, लॉस एजिंलिस और चीन से तकनीशियन लाने वाले हैं।

टाईगर का दो लुक
बागी 2 में टाईगर श्राफ दो बिल्कुल अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं। एक लुक जिसमें वे छोटे बालों में नजर आएंगे.. और दूसरा लुक जहां वे बिना बालों के नजर आएंगे।

ये होंगे विलेन
साजिद नाडियावाला इस फिल्म से प्रतीक बब्बर को री-लांच करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म उनका रोल काफी खतरनाक होने वाला है। प्रतीक फिल्म के लिए अगस्त से तैयारी में लग जाएंगे।

दिशा का किरदार
रिर्पोट्स की मानें तो.. अपनी पहली फिल्म एमएस धोनी की तरह दिशा पटानी इस फिल्म में भी हादसा का शिकार बनेंगी और मर जाएंगी। फिर टाईगर उनकी मौत का बदला लेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि दिशा का किरदार काफी छोटा है.. लेकिन बेहद महत्वपूर्ण है।

इस फिल्म की रीमेक
माना जा रहा है कि बागी 2 तेलुगु फिल्म क्षणम की रीमेक होगी। पहले इस रीमेक के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ को फाइनल किया जा रहा था।

फिल्म क्लैश
टाईगर श्रॉफ की इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी हैं और फिल्म अप्रैल 2019 में रिलीज़ हो रही है। इस के साथ क्लैश हो रही है कंगना रनौत की मणिकर्णिका।

ucbrowser is one of the best browser,  for search video, old song, sad songs, latest song

अक्षय कुमार के साथ ब्लॉकबस्टर की तैयारी




अजय देवगन के बाद.. अब अक्षय कुमार के साथ ब्लॉकबस्टर की तैयारी!

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' काफी चर्चा बटोर रही है। पहले सलमान खान और करण जौहर का एक होना.. फिर सलमान का बीच में ही प्रोजेक्ट को छोड़ देना। अजय देवगन की फिल्म से टक्कर.. वैगेरह वैगेरह..
बहरहाल, अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा फाइनल हो चुकी हैं। जी हां, कुछ समय पहले कैटरीना कैफ का नाम भी सामने लाया जा रहा था.. लेकिन फिल्म में कैट नहीं.. बल्कि परिणीति फाइनल हैं।

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन से ब्लॉकबस्टर का स्वाद चखा है। कोई शक नहीं अक्षय कुमार के साथ उनकी अगली फिल्म भी सुपरहिट साबित होगी। बता दें, फिल्म 'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है।

सारागढ़ी की लड़ाई
सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई मानी जाती है। इसमें 21 सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी।

अफगानों ने हमला किया
1987 में नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर स्टेट 12 हज़ार के करीब अफगानों ने हमला किया था। उनका मकसद लोखार्ट के किलों पर कब्ज़ा करना था। इन किलों को महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था।

युद्ध की शुरुआत
तब एक दिन अफगानों ने सारागढ़ी पर हमला कर दिया। सरदार गुरुमुख सिंह ने ब्रिटिश कमांडर को हमले की सूचना दी और तत्काल प्रभाव से सेना की मांग की। लेकिन आनन फानन में वो सेना भेजने में असमर्थ रहे।

पहला शिकार बनें भगवान सिंह
मदद की उम्मीद लगभग टूट चुकी थी,लांस नायक लाभ सिंह और भगवान सिंह ने गोली चलाना शुरू कर दिया। हजारों की संख्या में आये पश्तूनों की गोली का पहला शिकार बनें भगवान सिंह, जो की मुख्य द्वार पर दुश्मन को रोक रहे थे।

खूब लड़े
21 सिखों ने हज़ारों की संख्या में अफगानों से लड़ाई लड़ी। उन्होंने किले पर कब्जा करने के लिए दीवार तोड़ने की दो असफल कोशिशें की।

पठानों को उतारा मौत के घाट
हवलदार इशर सिंह ने नेतृत्व संभालते हुए,अपनी टोली के साथ "जो बोले सो निहाल,सत श्री अकाल" का नारा लगाया और दुश्मनों से जमकर लड़ाई लड़ी। उन्होंने 20 से अधिक पठानों को मौत के घात उतार दिया।

सुबह से रात हो गई
लड़ते-लड़ते सुबह से रात हो गई। अंततोगत्वा सभी 21 रणबांकुरे शहीद हो गए। जीते जी उन्होंने उस विशाल फ़ौज के आगे आत्मसमर्पण नहीं किया।


ucbrowser is one of the best browser,  for search video, old song, sad songs, latest song

200 करोड़ क्लब में जाने को तैयार है गोलमाल अगेन

200 करोड़ क्लब में जाने को तैयार है गोलमाल अगेन, अब तक इतना कलेक्शन




गोलमाल ने 7 दिन में कमाए 164 करोड़ रुपये, ये रहा हर दिन का कलेक्शन
Fri 30.14 cr, Sat 28.37 cr, Sun 29.09 cr, Mon 16.04 cr, Tue 13.25 cr, Wed 10.05 cr, Thu 9.13 cr. Total: ₹ 136.07 cr.

गोलमाल अगेन लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. सौ करोड़ क्लब के बाद अब ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है. दिवाली पर रिलीज हुई गोलमाल अगेन ने अब तक 182.94 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

फिल्म ट्रेड के जानकारों के अनुसार इस हफ्ते ही गोलमाल अगेन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसने पिछले शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म ने 10.61 करोड़ रुपये कमाई की, वहीं रविवार को 13.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया. सोमवार को 4.33 करोड़, मंगलवार को 4.02 करोड़, बुधवार को 3.78 करोड़ और गुरुवार को 3.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. गोलमाल अगेन की कुल कमाई 182.94 करोड़ रुपए हो चुकी है.

फिल्म के 200 करोड़ का कलेक्शन करते ही ये एक और रिकॉर्ड बना लेगी. गोलमाल अगेन भारत की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसने इतना ज्यादा कलेक्शन किया. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, तब्बू और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.

गोलमाल अगेन का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें से लागत 80 करोड़ और प्रोमोशन के 20 करोड़ रुपये हैं. खबरों के मुताबिक गोलमाल अगेन फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल और ओवरसीज राइट्स पहले से ही बिक चुके हैं, जिसकी वजह से फिल्म पहले ही ऑन पेपर प्रॉफिट में ही है. गोलमाल अगेन को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Download video song easily from vidmate.



Wednesday, 1 November 2017

गौरव से गौरी अरोड़ा बनने का सफर

ट्रांसजेंडरः गौरव से गौरी अरोड़ा बनने का सफर


साल 2015 में ब्रूस जेनर ने अपने आप को ट्रांसजेंडर महिला के रूप में तब्दील कर दुनिया को चौंका दिया था.
हालांकि इससे वो कई लोगों के निशाने पर आ गए, लेकिन इससे दुनिया में लिंग पहचान की दुविधा से गुज़र रहे कई लोगों को इससे नई आस बंधी थी.
भारत में अब भी सेक्सुअल आइडेंटिटी बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है.
सामाजिक नज़रिए को देखते हुए भारत में लोग छिपते-छुपाते ही अपना लिंग परिवर्तन करवाते हैं.
हाल ही में एक रियलिटी शो के कंटेस्टेंट गौरव अरोड़ा ने लिंग परिवर्तन कर ख़ुद को गौरी अरोड़ा में तब्दील कर लिया.
गौरी अरोड़ा ने बीबीसी से अपने जीवन और ट्रांसजेंडर महिला बनने के सफ़र को साझा किया.

उनका ताल्लुक दिल्ली के रूढ़िवादी परिवार से है. उम्र है 23 साल. गौरी बताती हैं कि आठ से 12 साल की आयु के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि वो आम बच्चों से अलग हैं.
उनका कहना है कि उन्हें लड़कियों के कपड़े पसंद थे. वो लड़कों की तरफ आकर्षित होते थे. जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला वो मज़ाक का पात्र बनते चले गए.
गौरी को अपनी इन भावनाओं के लिए पिता की क्रूरता का सामना भी करना पड़ा.
गौरी के मुताबिक़, मारपीट तो उनके लिए आम बात थी. कभी गरम चाकू से जलाया जाता, तो कभी उन्हें कमरे में बंद कर दिया जाता था. कभी उन्हें खाना नहीं दिया जाता था, तो कभी घर से निकाल देने की धमकी दी जाती थी.

गौरी बताती हैं कि जब वो 10 साल की थीं तो चार लड़कों ने उनके साथ बलात्कार किया. पुलिस में शिकायत करने पर पुलिसवालों ने शिकायत को नज़रअंदाज़ करते हुए उन्हें ही दोषी माना.
उस दौर को याद करते हुए गौरी कहती हैं, "मुझे उस दौरान इस बात का एहसास हो गया कि अपने दिल की आवाज़ को दबाकर दुनिया के हिसाब से जीना ही मेरे लिए बेहतर होगा. मैंने वैसा ही किया, क्योंकि उस वक़्त मैं घर छोड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता था."
गौरव से गौरी अरोड़ा के सफ़र के बारे में गौरी कहती हैं, "20 साल की उम्र में दोस्तों के साथ मुंबई घूमने आया तो मॉडलिंग में अपनी किस्मत आज़माने के बारे में सोचा. मॉडलिंग के दौरान दिल्ली में मशहूर डेटिंग रियलिटी शो का ऑफ़र मिला".
गौरी का कहना है, " शो के ही एक पुरुष सेलिब्रिटी मेहमान से मुझे प्रेम हो गया. हम दोनों ने कुछ खूबसूरत लम्हें साथ गुज़ारे. चंद दिनों बाद मुझे पता चला कि वो मुझे धोखा दे रहा है.इसके बाद मैं टूट गई और शो से निकल गई."
शो के ज़रिए गौरव को पता चला कि वो बाईसेक्सुअल हैं.

इससे नाराज़ परिवारवालों ने गौरी की ज़बरदस्ती शादी करवानी चाही. पर गौरी ने शादी से इनकार कर दिया और मुंबई में रहकर लिंग बदलवाने का फ़ैसला किया.
फिलहाल गौरी ने चेहरे की सर्जरी करवाई है. गौरव को गौरी में तब्दील होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए उन्हें रोज़ महंगी और ताक़तवर हार्मोनल दवाइयां लेनी पड़ती हैं.
उनके गुप्तांग की सर्जरी के लिए फ़िलहाल डॉक्टरों ने हरी झंडी नहीं दी है.
गौरव के गौरी बनने की ख़बर सुनकर उनके परिवार ने उनसे अपना नाता तोड़ लिया है.

भावुक गौरी कहती हैं, "मेरे परिवार को मेरा मज़ाक बने रहना पसंद था, लेकिन मेरे इस रूप को अपनाना पसंद नहीं है. मेरे घरवाले घर के कुत्ते के बिना नहीं जी सकते, पर उन्हें ख़ुद की औलाद के बिना जीना मंज़ूर है. मेरी हकीक़त जानने के बाद मेरे कई दोस्तों ने भी मुझसे नाता तोड़ लिया है.''
गौरी के मुताबिक़ लोग उन पर आज भी हंसते हैं, पर उन्हें समझ नहीं आता कि आख़िर लोग उन पर हंसते क्यों हैं?
जबकि गौरव को यह बात भी बखूबी पता है कि समाज ट्रांसजेंडर्स का सिर्फ़ मज़ाक ही उड़ाता है.

गौरी इन दिनों ट्रांसजेंडर काउंसलिंग कर रही हैं. उनका सपना है कि वो अपने आप को फ़िल्म इंडस्ट्री में एक सफल महिला के रूप में स्थापित करें और भारत के ट्रांसजेंडरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनें.
गौरी का मानना है, "यह सब इतना आसान भी नहीं है क्योंकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रांसजेंडर्स के साथ काम करने से कतराती है. पर मुझे यकीन है कि जिस तरह से हॉलीवुड ने ट्रांसजेंडर महिलाओं को अपनाया है, उसी तरह हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी हमें अपनाएगी.
ज़िंदगी भर मज़ाक और ज़िल्लत सह चुकीं गौरी अब और मज़ाक नहीं बनाना चाहती हैं. वह भी दूसरों की तरह समाज से इज़्ज़त और सम्मान चाहती हैं.

स्पि‍ट्जविला शो के गौरव बन गए हैं गौरी अरोड़ा

स्पि‍ट्जविला शो के गौरव बन गए हैं गौरी अरोड़ा


टीवी रियलिटी शो 'स्प‍िट्जविला 8' के गौरव अरोड़ा आपको याद हैं? वही मसकुलर बॉडी और शानदार लुक्स में नजर आने वाले मैचो मैन. लेकिन अगर अब आप उन्हें देखेंगे तो यकीनन पहचान नहीं पाएंगे क्योंकि अब गौरव, गौरव से गौरी बन चुके हैं.
गौरव अरोड़ा ने खुद को एक खूबसूरत लड़की के रूप में बदल लिया है. कहने का मतलब है खुद को बायसेक्शुअल कहने वाले गौरव अब लड़की बन चुके हैं और उनका यह नया अवतार वाकई बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. पहली बार इंडियन टीवी शो पर अपने बायसेक्शुअल होने का प्रचार करने वाले गौरव अपने इस नए अवतार को भी खूब एंजॉय कर रहे हैं.

The winning couple of Splitsvilla X

Priyank Sharma and Divya Agarwal are the winning couple of Splitsvilla X?

MTV Splitsvilla X contestants Priyank Sharma and Divya Agarwal have a strong connection on the show.


MTV Splitsvilla X is already creating quite a lot of buzz due to its tasks. The show, hosted by Rannvijay Singh and Sunny Leone, comes with the intention of getting young boys and girls find their perfect match.
This year there are 10 boys, 10 girls and an Oracle that decides whether or not a couple makes the perfect match. It goes with the tagline - Catch your match. According to reports, Raodies Rising contestant Priyank Sharma and beauty queen Divya Agarwal are the winning couple of Splitsvilla X


ucbrowser is one of the best browser,  for search video, old song, sad songs, latest song.





MTV Spiltvilla Season 10 contestants



Here are the MTV Spiltvilla Season 10 contestants List.
  • Akshata Sonawane & Siddharth Sharma
  • Alisha Farrer & Haneet Narang
  • Nibedita Pal & Priyank Sharma
  • Anmol Chaudhary & Nachiket Karekar (Eliminated by Nibedita and Priyank)
Girls
  • Divya Agarwal
  • Steffi Cyrill
  • Hritu Zee
  • Naina Singh
  • Esha Chaudhary (Eliminated by Alisha and Haneet)
  • Khushi Mukherjee (Eliminated by Siddharth and Akshata)
Boys
  • Baseer Ali
  • Akash Chaudhary
  • Mohit Hiranandani
  • Ripu Daman Singh
  • Rapper Maddy (Eliminated by Baseer Ali after defeating in a task)
  • Archit Bhatia (Eliminated by Siddharth and Akshata)
  • Aqib Mir (A new Wildcard contestant)
The theme of MTV Splitsvilla season 10 was a perfect match in terms of science vs chemistry between a couple. The final episode of the MTV Splitsvilla X will air soon where the winner of Splitsvilla 10 will be announced based on their tasks and performance.

MTV Splitsvilla X 10 Winner Name 2017

MTV Splitsvilla 10 Winner Name 2017


As per the confirmed reports, MTV Splitsvilla X 10 winners are Baseer Ali and Naina Singh. The couple won the famous dating reality show airs on MTV. They performed brilliantly in the grand finale of Splitsvilla X and won the Splitsvilla X crown.

Baseer Ali was the finalist in Roadies Rising. The Hyderabad based Ali was one of the strong contestants in the Splitsvilla both mentally and physically while the Moradabad beauty was very sexy, smart who his mate in the tasks. They both formed a strong chemistry and understand that helped them to win the MTV Splitsvilla 2017.


MTV Splitsvilla 10 Winner Name 2017: MTV Splitsvilla X hosted by Rannvijay Singh and Bollywood actor Sunny Leone is in its 10th season and final is yet to be air on the channel but the MTV Splitsvilla x winner has been already leaked. MTV Splitsvilla 2017 is already making headlines due to its hot contestants and tasks. This season there were 10 boys, 10 girls and an Oracle who decides whether a couple is a perfect match or not.

                                                                                         Download video song easily from vidmate.


Vikas and Shilpa turn business rivals for luxury budget task


Bigg Boss season 11 day 30 was high on entertainment quotient as the luxury budget task was given to the contestants. The house turned in a cushion factory where Vikas and Shilpa became rival business persons.

New Delhi: Bigg Boss season 11 day 30 was high on entertainment quotient as the luxury budget task was given to the contestants. The house turned in a cushion factory where Vikas and Shilpa became rival business persons.

The rest of the contestants became workers who would work on wage basis for either Vikas or Shilpa. The workers were allowed to change sides as much as they wanted and the business persons had to give wages to their workers.

Both Vikas and Shilpa got 1.5 Lakh fake money as points and these were to be distributed among workers on the basis of their performance. Also, after completion of an order, the quality of the material was to be checked and approved by rival team. The contestant who has the most points towards the end of the task would win.

On the other hand, between Vikas and Shilpa, whoever had completed maximum orders with the help of the workers would ultimately win. If Vikas won this task, the ban on his captaincy would be lifted. No contestant except Vikas knows that winning the task would enable Vikas to compete for captaincy again.

The task began and Shilpa, made a clever move by stealing all of Vikas' money so that he is unable to pay his workers. On the other hand, Vikas, disapproved of all the cushions that Shilpa's team made so that she isn't able to complete the order. The first order was to make 75 cushions and both Shilpa and Vikas failed to complete it.

After this was order number 2, of fifty cushions. Vikas, ran and grabbed all the cotton there was so that Shilpa's team is unable to complete the order. Shilpa tried negotiating with Vikas and the latter demanded 50,000 points in exchange of cotton and his approval. However, they didn't reach any conclusion and the entire negotiation was called off.

The task's duration for the day ended with this and Vikas instructed Mehjabi to find out where Shilpa's team was keeping the money.

After this Priyank and Vikas engaged in a war of words over the captaincy task.
Till now, Hina has the highest amount of fake money. She has a whopping 53,000 which she has hidden in a safe place. A lot of planning and plotting was going inside the house with respect to the points.

The day ended with Puneesh and Bandgi talking about whom to give the money to. Bandgi was seen telling Puneesh that Akash is just using him for the game and isn't a true friend. After that, other housemates we talking about the task as well.

The real challenge for the contestants is to safeguard the money. Even though the luxury budget task's duration was over, it seems like real challenge has just begun!

Stay tuned for more Bigg Boss updates.

ucbrowser is one of the best browser,  for search video, old song, sad songs, latest song